Contact Information

Delhi

We Are Available 24/ 7. Call Now.

ऐश्वर्या श्योरन (Aishwarya Sheoran) जो ब्यूटी प्लस ब्रेन के कॉम्बिनेशन का सबसे बेहतरीन उदाहरण बनकर उभरी हैं। जिनकी उम्र मात्र 23 वर्ष है। ग्लैमर वर्ल्ड से ताल्लुक रखने वालों को प्रशासनिक सेवाओं में अक्सर कम ही रूचि होती है। लेकिन 2016 में मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी ऐश्वर्या श्योरन ने UPSC में AIR-93 लाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

ऐश्वर्या श्योरन (Aishwarya Sheoran) बताती हैं उनकी मां ने उनका नाम ऐश्वर्या इसलिए रखा था क्योंकि वह चाहती थीं कि मैं मिस इंडिया बन जाऊं और उनका यह सपना काफी हद तक सच भी हुआ था मैं मिस इंडिया के लिए टॉप 21 फाइनलिस्ट में चुनी गयी थी।

राजस्थान के चुरू में जन्मी ऐश्वर्या को शुरू से ही पढने लिखने का शौक था उन्हें ट्रेवलिंग और खेलना भी बेहद पसंद है। ऐश्वर्या ने चैतन्यपुरी में संस्कृत विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, उसके बाद श्री राम कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

ऐश्वर्या के पिता कर्नल अजय कुमार एनसीसी तेलंगाना बटालियन, करीमनगर के कमांडिंग ऑफिसर हैं। ऐश्वर्या कहती हैं कि कई बार उनके मन में भारतीय सेना में शामिल होने का विचार आया, लेकिन दूसरी तरफ उन्हें लगा कि उन्हें सिविल सेवा के लिए प्रयास करना चाहिए।

मॉडलिंग से सिविल सेवा का रुख

अगर ऐश्वर्या के मॉडलिंग करियर की बात करें तो शुरुआती दौर में ही ऐश्वर्या का चेहरा दिल्ली टाइम्स का फ्रेश फेस 2014 चुन लिया गया था। 2015 में वह “ब्यूटी विद अ कॉन्टेक्ट” में भाग लेने वालों में से एक थीं और फिर से उन्होंने यह प्रतियोगिता भी जीती। यहीं से उनके मिस इंडिया के सफर की शुरुआत हुई जहाँ ऐश्वर्या को मिस इंडिया में भाग लेने के लिए कहा गया जिसके बाद एक के बाद एक सीढियां आती गयीं और ऐश्वर्या उन पर चढ़ती चली गयीं। 2016 में ऐश्वर्या मिस इंडिया के लिए 21 शीर्ष फाइनलिस्टों में से एक थीं।

दिल्ली टाइम्स फ्रेश फेस और अन्य मॉडलिंग कांटेस्ट में भाग लेने के साथ साथ ऐश्वर्या ने डिजाइनरों और पत्रिकाओं के लिए भी मॉडलिंग की है। ऐश्वर्या ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक, लक्मे फैशन वीक, अमेजन फैशन वीक और मनीष मल्होत्रा जैसे डिजाइनरों के लिए रैम्प वाक किया है। लेकिन 2018 में उन्होंने अपने मॉडलिंग के करियर को अलविदा कह दिया। जिसके बाद उनका चयन IIM में हो गया, किन्तु उन्होंने IIM की राह को छोड़ UPSC की तैयारी करने का निर्णय लिया।

बिना कोचिंग के की पढ़ाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐश्वर्या ने सिविल परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली और एक साल तक डट कर मेहनत की, तैयारी की। ऐसा नहीं है कि अचानक से ऐश्वर्या के अंदर पढ़ाई का जूनून पैदा हो गया, पढ़ाई में उनकी पहले से ही काफी रुचि थी। ऐश्वर्या बताती हैं कि उन्होंने परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपना फोन, सोशल मीडिया, सब कुछ बंद कर दिया था जिसका परिणाम आज सबके सामने है।

एक मॉडल होने के साथ साथ सिविल सेवक बनना बेहद गर्व की बात है साथ ही ऐश्वर्या के अंदर प्रतिभाओं का भण्डार है, इसमें कोई दो राय नहीं। UPSC के परिणाम आने के बाद ऐश्वर्या के मिस इंडिया प्रतिभागी होने की जानकारी खुद मिस इंडिया के ऑफिशियल अकाउंट द्वारा ट्वीट करके दी गयी।

ऐश्वर्या श्योरन (Aishwarya Sheoran) एक NGO के साथ भी काम कर रही हैं। जिसका नाम “Mouksh Foundation” है। इसके माध्यम से वह उन बच्चों को पढ़ाती हैं, जो शिक्षा से वंचित हैं ऐश्वर्या का व्यक्तित्व वाकई सराहनीय है और आज की युवा पीढ़ी के प्रेरणादायक भी।

Share:

administrator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *